Dil SE LGBT

अनोखी दास्तान पार्ट – ३

यहाँ जो अहाना है वो वही खड़ी सुहानी को जाते हुए देख रही थी अहाना की आँखो के सामने अभी भी सुहानी का फेस आ रहा था । तभी वो अपने होश में आती है और हैंडवॉश करके कैंटीन में आती है जहाँ पे उसके दोस्त बैठे हुए थे अब यहाँ जो प्रिया है वो कहती है तुम क्या हैंडवॉश करने अपने घर गई थी जो इतना टाइम लग गया तो अहाना कहती है नहीं यार वो तो में , और अहाना चुप हो जाती है तो प्रिया कहती है क्या मैं तो अहाना कहती है कुछ नहीं चलो ना खाना खाते है तो ये लोग अपना अपना खाना ऑर्डर कर लेते है और अपना खाना खा रहे होते है तभी जो अहाना है वो देखती है की सुहानी भी कैंटिन में बैठी है अहाना अपना खाना खाते हुए बार बार सुहानी की तरफ देख रही थी । अब इनका लंच टाइम ओवर हो जाता है जिसके बाद सब लोग अपना अपना चले जाते है क्लास में अब यहाँ पे सुहानी स्टाफ़ रूम में बैठी हुई थी तभी जो अहाना है वो सुहानी के पास जाती है । वहाँ पे और भी टीचर बैठे हुए थे अहाना सुहानी से कहती है मैम मुझे आपसे कुछ बात करनी है तो सुहानी कहती है हा कहो अब अहाना देखती है की सारे टीचर उसे ही देख रहे है तो अहाना कहती है कुछ नहीं मैम बाद में आती हूँ और वो वहाँ से भाग जाती है । यहाँ जो माही है वो कहती है अहाना भी अजीब ही है सुहानी उसपे कोई रियेक्ट नहीं करती दूसरी तरफ अहाना बाहर आने के बाद सोच रही थी की मैं क्या बात करने गई थी उनसे और क्यों ?? अहाना ख़ुद से ही कहती है मुझे सुहानी मैम से बात तो करनी है यार कितनी अच्छी है वो और कितनी ज्यादा प्यारी भी लेकिन वो मुझसे बात क्यों करोगी कुछ तो करना पड़ेगा जिसे वो मुझसे बात करे । ऐसे ही सोचते हुए अहाना अपनी क्लास में जाती है जहाँ जाने के बाद वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती मज़ाक कर रही होती है अहाना बेंच पे खड़ी थी और अपने दोस्तों को कुछ बता रही थी जिसे सब लोग हस रहे होते है । तभी उनकी क्लास में अब सुहानी का लेक्चर था तो वो आती है सुहानी अंदर एंटर करते ही देखती है की अहाना बेच पे चढ़ी हुई है । सुहानी को देखकर सारे स्टूडेंट्स अपनी अपनी जगह बैठ जाते है उन्हें देखकर अहाना कहती है क्या हो गया तुम सब को तुम सब ऐसे भाग रहे। हो जैसे हिटलर देख लिया और ऐसे कहते कहते अहाना टर्न करती है तो देखती है की वहाँ पे सुहानी खड़ी है अहाना जैसे ही सुहानी को देखती है वो तुरंत ही नीचे उतरती है और कहती है सॉरी मैम वो हम तो सुहानी अहाना की बिना कोई बात सुने कहती है “ गेट आउट ऑफ़ माय क्लास ” तो अहाना कहती है बट mam तो सुहानी कहती है आप मेरा और क्लास दोनों का ही टाइम वेस्ट कर रही है मैंने आपसे बाहर जाने के लिए कहा है तो अहाना वहा से बाहर जाकर खड़ी हो जाती है पूरी की पूरी क्लास शांत थी क्युकी अहाना ऐसे मस्ती तो हमेशा करती थी लेकिन अहाना को इस तरह से आज तक किसी भी टीचर ने पनिश नहीं किया था । सुहानी पहली वो टीचर थी जिसने अहाना को क्लास से बाहर निकाला था अब ये देखकर तो अहाना को भी सुहानी पे थोडा गुस्सा आता है की ऐसे कैसे क्लास से बाहर निकाला मैंने तो तब मस्ती की थी जब क्लास में कोई टीचर नहीं थे । यहाँ सुहानी बाकी सब से कहती है अपनी अपनी बुक निकलाइये तो सब अपनी बुक निकालते जिसके बाद सुहानी उन्हें पढ़ाने लगती है , यहाँ जो अहाना है वो बाहर खड़े खड़े आते जाते हुए स्टूडेंट्स को हेलो हाय कर रही थी तो किसी से बात कर रही थी सुहानी ये बात १/२ बार इग्नोर करती है लेकिन अब उसे बार बार शोर आ रहा था इसलिए वो स्टूडेंट्स से कहती है आप सब इसे कंटिन्यू करिए और वो ख़ुद क्लास से बाहर आ जाती है सुहानी को देखकर जो लड़किया अहाना से बात कर रही थी वो तो वहाँ से चली जाती है यहाँ अहाना जब देखती है की सुहानी अपने हाथ फोल्ड करके खड़ी है , तो वो एक दम से सीधे खड़ी हो जाती है तभी सुहानी कहती है क्या हो रहा है यहाँ तो अहाना कहती है कुछ नहीं मैम , आपने ही तो पनिशमेंट दी है ।तभी सुहानी कहती है अच्छा मैंने तुम्हें पनिश किया है या फिर यहाँ तुम्हें गॉसिप करने कहा है तो अहाना कहती है सॉरी बट वही सामने से बात करने आए थे तो सुहानी कहती है अच्छा तो आप उन्हें कंपनी दे रही थी तो अहाना कहती है ‘ yes mam ’ आई मीन ‘ no mam ’ तो सुहानी कहती है मैं आपको लास्ट वॉर्न कर रही हूँ , मेरी क्लास में ये सब नहीं चलेगा । तो अहाना कहती है सॉरी मैम आगे से नहीं होगा तो सुहानी कहती है ओके और उसके बाद सुहानी अहाना को अंदर आने के लिए कह देती है । जिसके बाद सुहानी सबको कुछ चीज़े बता कर क्लास रूम से बाहर आ जाती है यहाँ सुहानी के जाने के बाद अहाना के सारे दोस्त उसके पास आते है और कहते है अहाना ये क्या था यार !!! mam ने ये बिल्कुल सही नहीं किया है तो अहाना कहती है छोडो यार मेरी भी तो गलती थी । अब यहाँ सब अपनी अपनी कुछ बाते कर रहे थे लेकिन अहाना के मन में सुहानी चल रही थी पता नहीं क्यों लेकिन अहाना को अच्छा नहीं लग रहा था अहाना को इस बात का बुरा नहीं लग रहा था कि उसे पूरी क्लास के सामने पनिशमेंट मिली उसे बुरा इसलिए लग रहा था कि सुहानी उसकी वजह से परेशान हो गई । अब यहाँ अहाना रिसाइड करती है कि वो कॉलेज ओवर होने के बाद सुहानी से माफी मांगेगी अब थोड़े टाइम के बाद इनका कॉलेज ओवर हो जाता है । जैसे ही बेल रिंग होती है अहाना तुरंत ही स्टाफ रूम की तरफ जाने लगती है तभी उसे उसके दोस्त रोक लेते है तो जो अहाना है वो उनसे कहती है आज नहीं हम शाम को मिलते है अभी मैं थोड़ा जल्दी में हूँ । जिसके बाद अहाना भागते हुए स्टाफ रूम में चली जाती है वहाँ जाकर वो देखती है तो सुहानी वहाँ नहीं होती तभी एक सर जो होते है वो अहाना से कहते है अहाना तुम यहाँ तो अहाना कहती है हा सर वो सुहानी मैम से कुछ नोट्स लेने थे इसलिए आई थी । तभी वो सर कहते है सुहानी मैम तो आज जल्दी चली गई तो अहाना कहती है ओके सर और अहाना वहा से बाहर आ जाती है अहाना थोड़ी सी अपसेट थी ऐसे ही वो अपने घर के लिए निकल जाती है घर जाने के बाद अहाना सीधे अपने रूम में जाती है और अपना बैग रखकर लेट जाती है, तभी उसकी माँ आती है और कहती है अहाना क्या चल रहा है तुम्हारा तो अहाना कहती है क्यों माँ मैंने क्या किया ? तो उसकी माँ कहती है तुम पढ़ाई कब करती हो कॉलेज से आती हो बैग यहाँ डाल देती हो सो जाती हो रात में अपने दोस्तों से तुम्हें फुरसत नहीं मिलती है । तभी अहाना कहती है माँ अभी नहीं मैं पढ़ लूँगी बाद में तो उसकी माँ कहती है और लंच तो अहाना कहती है वो भी मैं बाद में करूँगी तो उसकी माँ कहती है ठीक है और वो वहाँ से चली जाती है ।

यहाँ अहाना लेटे लेटे कब सो जाती है उसे पता नहीं चलता , अब शाम का वक्त हो रहा था अहाना उठती है फ्रेश होती है और चेंज करके बाहर आती है नीचे उसकी माँ बैठी हुई थी तो अहाना कहती है माँ भाभी कहा है तो उसकी माँ कहती है अंश को कुछ सामान लेना था तो उसके साथ गई है तो अहाना कहती है ठीक है । तभी उसकी माँ कहती है कुछ खाना है तो अहाना कहती है नहीं भूक तो नहीं है चाय बना देंगी तो उसकी माँ कहती है ठीक है बनाती हूँ । तभी अहाना कहती है आप रहने दीजिए मैं ही बनाती हूँ तो उसकी माँ कहती है मैं बना रही हूँ ना तो अहाना कहती है आज मेरे हाथ की चाय पी लीजिए उसमें क्या है । तो उसकी माँ कहती है ठीक है तुम चाय बनाओ में आती हूँ और ऐसे उनके रूम में चली जाती है यहाँ अहाना अपना चाय बनाने के लिए जा ही रही थी की तभी बेल बजती है अहाना को लगता है शायद अंश और उसकी भाभी होंगे इसलिए अहाना आकर दरवाज़ा ओपन करती है और देखती है तो अपनी जगह पे फ्रिज हो जाती है क्यूंकि दरवाज़े पे और कोई नहीं बल्कि सुहानी थी अब यहाँ अहाना को लगता है की शायद ये उसका कोई वहम है क्यूकी वो आज पूरे दिन सुहानी के बारे में ही सोच रही थी । इसलिए अहाना सीधे दरवाज़ा बंद कर देती है और ख़ुद से ही कहती है तुम भी ना अहाना इतना क्या सोच रही हो उनके बारे में जो वो अब तुम्हें ख़ुद के ही घर के बाहर नजर आ रही है तभी फिर डोर बेल बजती है ।

अब देखते है क्या सच में सुहानी अहाना के घर के बाहर खड़ी है या फिर ये अहाना का कोई वेहम है ये जानने के लिए की आगे क्या होगा बने रहिए हमारे साथ Dil से LGBT

Scroll to Top