PART 1
ये कहानी शुरू होती है एक कॉलेज से हर तरफ शोर का माहौल था । कुछ बच्चे कॉलेज में एंटर कर रहे थे तो वही कुछ स्टूडेंट्स वही पे बैठ के अपनी बाते कर रहे थे । उसी में एक लड़की जिसने एक व्हाइट ड्रेस पहना हुआ था वो कॉलेज में एंटर करती है , वो लड़की अपनी गाड़ी पार्क करती है और अंदर की तरफ़ जाती है तो उसे वहाँ पे एक लड़की आवाज लगाती है तो वो लड़की रुक जाती है और पीछे मुड के देखती है । तो उसके पास वो लड़की आकर कहती है तुम कितना लेट आई हो मैं कब से तुम्हारा वेट कर रही थी । तो अपनी प्यारी सी आवाज में जो व्हाइट सूट वाली लड़की थी यानी के सुहानी वो कहती है सॉरी ट्रैफिक लगा था । तो उसके सामने जो लड़की खड़ी थी यानी के माही तो वो कहती है अच्छा ठीक है अब चलो !!! जिसके बाद ये दोनों भी वहाँ से अंदर की तरफ आते है तो हम अभी आपको इनका इंट्रो दे देते है ।
सुहानी एक प्रोफेसर होती है जो पहले तो कहीं और पढ़ाती थी लेकिन माही जो की उसकी बचपन की दोस्त थी उसके बोहत फ़ोर्स करने के बाद से सुहानी इस कॉलेज में पढ़ाने के लिए आई थी । सुहानी एक मिडल क्लास फैमिली से थी , उसकी फैमिली में उसकी दादी ही थी सुहानी के माँ पापा सुहानी के बचपन में ही ऑफ हो गए थे । इसलिए जो सुहानी है वो अपनी दादी के साथ रहती थी अगर हम बात करे सुहानी के नेचर की तो सुहानी एक बोहत ही शांत स्वभाव की लड़की थी अपने आप से मतलब रखने वाली ज़्यादा किसी से बात ना करने वाली हमारी सुहानी कैसे करेगी किसी से प्यार ये तो हम आगे स्टोरी में देखेंगे ही … अब बाक़ी की बाते तो आप सबको आगे कहानी में पता चल ही जायेंगी । तो सुहानी और माही वहाँ से स्टाफ रूम में आते है वहाँ आने के बाद सुहानी अपनी बैग रखती है और माही उसे कुछ बात कर रही थी । जिसका जवाब सुहानी सिर्फ़ हा और ना में ही दे रही थी तभी बेल बजती है तो माही कहती है चलो क्लास का टाइम हो गया है तो सुहानी कहती है हा , जिसके बाद ये लोग अपने अपने क्लास की तरफ़ चले जाते है । सुहानी जब अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करने आई थी तो माही ने उसे पूरा कॉलेज दिखा दिया था इसलिए सुहानी को पता था की उसे कोन सी क्लास में जाना है । अब जो सुहानी है वो क्लास की तरफ जाने लगती है यहाँ जो उस क्लास के स्टूडेंट्स थे वो आपस में बाते कर रहे थे , आज तो इकोनॉमिक और मैनेजमेंट के लिए न्यू प्रोफेसर आने वाली है तभी एक लड़का कहता है मैंने सुना है वो बोहत ही स्ट्रिक्ट है तो उन्हें के ग्रुप की एक लड़की कहती है हा तुझे बड़ा पता है । तो वो कहता है मुझे पता है मैंने सुना है वो जिस कॉलेज में पहले पढ़ाती थी वहाँ मेरे कुछ दोस्त है उन्ही से पता चला !!! तो उसके दोस्त कहते है हो सकता है ना की ये कोई और हो तो वो लड़का कहता है अरे ऐसे कैसे कोई और हो सकती है ये मैडम जब हमारे कॉलेज में डॉक्यूमेंट सबमिट करने आई थी तो उन्होंने देखा था नेम भी सेम है । अब तो हम सब की वाट लगने वाली है तभी एक लड़का भागते हुए अंदर आता है और कहता है मैम आ गई है सब लोग अपनी जगह बैठो तो सब फटाफट से अपनी अपनी जगह बैठ जाते है । पूरी क्लास में पिन ड्रॉप साइलेंस था , तभी जो सुहानी है वो इनकी क्लास में एंटर करती है सुहानी एंटर करते ही सारे बच्चे उठ के खड़े होते है और सुहानी को गुड मॉर्निंग विश करते है । तो सुहानी भी उन सबको मॉर्निंग विश करती है जिसके बाद उन्हें बैठने के लिए कह देती है । अब सुहानी सब को अपना इंट्रो देती है अपना नेम बताती है जिसके बाद वो अपना टॉपिक बोर्ड पे लिखती है और पढ़ाने लग जाती है अब ऐसे ही इनका टाइम चला जाता है और क्लास ओवर हो जाती है जाते जाते जो सुहानी है वो सबसे कहती है अगर आपको कुछ भी समझ ना आया हो तो आप कह सकते है हम इसे दोबारा बता देंगे , किसी के कोई भी क्वेश्चन होंगे तो आप सब बता सकते है । तो सब बच्चे हा कहते है जिसके बाद सुहानी अपनी बुक्स लेती है और क्लासरूम से बाहर आ जाती है और स्टाफ रूम की तरफ जा रही थी सुहानी का ध्यान बाहर की तरफ था और वो सामने की तरफ चलते हुए आ रही थी तभी जो है सुहानी से कोई टकराता है जिसे सुहानी के हाथ में जो बुक्स थी वो सारी की सारी नीचे गिर जाती है । सुहानी उस पर्सन की तरफ देखती है जो उसे टकराया था वो एक लडकी थी यहाँ सुहानी की बुक्स नीचे गिरी थी और वो लडकी अभी भी अपने कॉल पे ही बात कर रही थी उसने एक नजर भी सुहानी की तरफ नही देखा था , तभी जो सुहानी है वो कहती है ‘ एक्सूज मी ’ वो लड़की जैसे ही आवाज सुनती है वो सुहानी की तरफ देखती है और बस देखती रह जाती है सुहानी की वो आंखे उसके माथे पे लगी वो बिंदी सुहानी ने जो व्हाइट सूट पहना था उसके लाँग हेयर सुहानी देखने में बोहत ही ज़्यादा खूबसूरत थी । वो लड़की एक टक बस सुहानी को देखे जा रही थी तभी जो सुहानी है वो उस लड़की के सामने चुटकी बजाती है , तो वो लड़की तुरंत ही अपने होश में आती है और सुहानी से कहती है जी तो सुहानी कहती है कॉल तभी वो लड़की कहती है जी तो सुहानी उसे उसके फ़ोन की तरफ इशारा करती है तो उस लड़की को याद आता है की उसका कॉल तो अभी भी चल रहा है तभी वो कहती है में आपसे बाद में बात करती हूँ और कॉल कट कर देती है । जिसके बाद वो सुहानी से कहती है क्या हुआ मिस ?? तो सुहानी उसे नीचे देखने का इशारा करती है जहाँ पे बुक्स गिरी हुई थी अब उस लड़की को याद आता है की उसका धक्का किसी को तो लगा था तभी वो तुरंत ही नीचे बैठ जाती है और सारी बुक्स उठाकर सुहानी के तरफ करते हुए कहती है सॉरी वो मैंने ध्यान ही नहीं दिया । तो सुहानी उसे बुक्स लेती है और बिना कोई जवाब दिए वहाँ से चली जाती है यहाँ जो लड़की कॉल पे बात कर रही थी वो वहाँ से एक क्लास रूम में जाती है ये वही क्लास रूम थी जहाँ अभी अभी सुहानी पढ़ा कर गई थी । उस लड़की के क्लास में जाते ही सब लोग शोर करने लगते है उसके दोस्त तुरंत ही उसके पास आते है तभी एक लड़की जिसका नाम प्रिया था वो कहती है अहाना कहा थी तुम फर्स्ट लेक्चर में क्यों ? नहीं आई हा उस लड़की का नाम अहाना था । तो अहाना कहती है था यार कुछ काम तो हो गई लेट तभी प्रिया कहती ठीक है । तो अहाना कहती है तुम सब बताओ कैसा गया तुम्हारा अब तक का टाइम तो सब कहते है बोरिंग तभी अहाना कहती है क्यों ? तो प्रिया कहती है अरे तुम कहा इन लोगो की बातो में आ रही हो वो नहीं न्यू प्रोफेसर आने वाली थी तो वो आई थी बड़ी ही स्ट्रिक्ट है आवाज तक नहीं करने दी तो अहाना हसने लगती है । तभी प्रिया कहती है स्ट्रिक्ट है लेकिन पढ़ाती बोहत अच्छा है तो अहाना कहती है अच्छा है कम से कम कुछ गधे पास तो हो जाएँगे तभी उसी की ग्रुप में एक लड़का था जिसका नाम समीर था वो कहता है तुम्हें बड़ी हसी आ रही है आज तुम क्लास में नहीं थी ना इस वजह से कल आना फिर पता चलेगा । तो अहाना कहती है चल जाएगा अहाना थोड़ी डरती किसी से तो प्रिया कहती है अब प्रोफेसर का टॉपिक खत्म हो गया हो तो हम अपनी बाते करे तो अहाना कहती है जरूर और फिर ये सब अपनी अपनी बाते करने लग जाते है
अब यहाँ जो सुहानी है वो वहाँ से स्टाफ रूम में आती है अपनी बुक्स रखती है और फिर उसकी दूसरी क्लास थी जो लेने के लिए वो चली जाती है । इनकी ऐसे ही एक के बाद एक क्लास लग रही थी अब होता है इनका ब्रेक टाइम जहाँ पे ये सब लोग कैंटीन जाते है । यहाँ माही के कहने से सुहानी भी उसके साथ कैंटीन में जाती है जिसके बाद ये दोनों भी अपना अपना खाने का ऑर्डर देते है , तभी इन्हें अचानक से शोर आता है तो उनकी नज़रे बाहर दरवाजे की तरफ जाती है जहाँ से अहाना और उसका ग्रुप अंदर आ रहा था वो लोग अपनी बाते करते हुए मस्ती मज़ाक करते हुए अंदर की तरफ आते है और आकर अपनी अपनी जगह पे बैठ जाते है । सुहानी देखती है ये तो वही लड़की है जो कुछ टाइम पहले उसे टकराई थी सुहानी उन सबकी तरफ ही देख रही थी उनकी वो मस्ती मज़ाक सब कुछ , तभी जो माही है वो कहती है तुम उन सबकी तरफ ध्यान मत दो इनका ये रोज़ का है ये हमारे कॉलेज का सबसे फेमस ग्रुप है । इनकी मस्ती मज़ाक शरारते इस सब से सिर्फ़ टीचर ही नहीं बल्कि प्रिंसिपल भी परेशान है । तभी सुहानी कहती है अच्छा तो इनसे कोई कुछ कहता नहीं है तो माही कहती है नहीं क्यूंकि ये सब कभी किसी को हर्ट हो या किसी को कुछ नुकसान हो ऐसा मज़ाक करते नहीं है और इनके बोहत सारे अच्छे काम भी है इसलिए कोई कुछ नहीं कहता बल्कि सब उनका मजाक हैंडल कर लेते है । और वो देख रही हो जिसने जैकेट पहनी हुई है वो है अहाना इनके ग्रुप की लीडर इसकी मस्ती तो पूरा कॉलेज एंजॉय करता है ये सामने वाले को बातो में ऐसे उलझाती है की हम सामने वाला भूल जाता है वो इसे कहने क्या आया था । तभी सुहानी कहती है हम अब इनका ऑर्डर भी आ जाता है और ये अपना खाना खा रहे थे यहाँ जो अहाना है वो भी अपना खाना खा रही थी । ऐसे थोड़ी देर के बाद ये लोग खाना खाते है और फिर से अपनी अपनी क्लास के लिए चले जाते है जिसके बाद उनके नार्मल लेक्चर होते है और इनका कॉलेज ओवर हो जाता है , जिसके बाद सब अपना अपना घर जाने लगते है । सुहानी भी माही को बाय कहकर वहाँ से चली जाती है यहाँ जो अहाना है वो अभी भी कॉलेज में ही थी वो अपने दोस्तों से कुछ बाते करने मैं बिजी थी । यहाँ सुहानी अपने घर जाती है और अपनी दादी से मिलती है तो उसकी दादी कहती है अब तुम काम पे जाने लगी हो मुझे घर में अच्छा नहीं लगता तो सुहानी हस्ती है और कहती है अच्छा तो मैं काम ना करूँ तो उसकी दादी कहती है क्या ? जरूरत है तुम्हें काम करने की किस चीज़ की कमी है हमारे पास तो सुहानी कहती है सैटिसफ़ैक्शन की तो उसकी दादी कहती है क्या मतलब तो सुहानी कहती है मतलब ये की मुझे घर में बैठके अच्छा नहीं लगता आज मुझे काम करके बोहत अच्छा लगा है और दादी हमारी बात हो गई थी ना की हम इस बारे में बात नहीं करेंगे फिर क्यों आप बात कर रही है । तो उसकी दादी कहती है ठीक है नहीं कुछ कह रही तो सुहानी कहती है अच्छा बताइए आपने कुछ खाया तो उसकी दादी कहती है हा मैंने खा लिया है तुम भी खाओ तो सुहानी कहती है अभी नहीं पहले में फ्रेश हो जाऊ तो उसकी दादी कहती है ठीक है । मैं अपने रूम में जा रही हूँ तुम खा लेना खाना तो सुहानी कहती है ठीक है जिसके बाद सुहानी की दादी उनके रूम में चली जाती है तो सुहानी अपने रूम में जाती है । अब यहाँ जो अहाना है वो भी अपने घर जाती है अहाना के घर में उसकी माँ , भैया-भाभी और उनका एक छोटा बेटा था अंश इतने लोग रहते थे अब यहाँ अहाना घर जाती है और अपने रूम में चली जाती है । रूम में जाने के बाद अपना बैग रखकर अहाना बेड पे लेट जाती है और लेटे-लेटे कब उसे नींद लग जाती है उसे पता ही नहीं चलता । यहाँ सुहानी अपना खाना खाकर बैठी हुई थी आज दिन भर में जो कुछ भी हुआ जो कुछ भी उसने किया ये सब सुहानी याद कर रही थी तभी उसे अहाना का भी एक ख्याल आता है कैसे अहाना उसे टकराई थी और माही ने उसे जो अहाना के बारे में बताया था । तभी सुहानी सोचती है मैं क्यों उसके बारे में सोच रही हूँ माही भी ना किसी का कुछ भी मुझे बताती रहती है, अब जो यहाँ इनका वक्त ऐसे ही बीत रहा होता है और जो अहाना है उसके पास एक छोटा सा बच्चा भागते हुए अंदर की तरफ आता है और अहाना के बैक पे चढ जाता है और कहने लगता है , अहाना उठो ना , उठो ना अहाना तो जो अहाना है वो कहती है अंश सोने दो ना बच्चा तो अंश कहता है नो अहना नो मम्मा और दादी बोहत गुच्छे में है उठ जाओ वरना हम दोनों की पिटाई होगी । अब अहाना अंश को कहती है आप पहले नीचे उतरो तो अंश उतर जाता है तभी अहाना कहती है अब बताओ आपकी मम्मा और मेरी मम्मा क्यों गुस्से में है तो अंश कहता है वो ना , वो ना मैंने कप तोड़ दिया और कहा ये मुझे अहाना ने चिकाया है तो अहाना कहती है । ग़लत बात ना अंश हमने कब आपको ये सब सिखाया तो अंश कहता है वो तो मुझे लगा पिटाई होगी तो अहाना कहती है अच्छा तो आपने कप क्यों तोड़ा !! तो अंश कहता है मैंने तोड़ा नहीं गलती से फुट गया चॉली ना अहाना बचाओ ना मुझे , तो अहाना कहती है ठीक है चलो तो अंश कहता है ऐसे नहीं गोदी लो तो अहाना अंश को अपनी गोदी में उठाती है और वहाँ से नीचे आती है । नीचे आने के बाद वो देखती है कि वहाँ सोफे पे उसकी माँ और भाभी बैठे हुए थे अहाना अंश को लेकर उनके पास जाती है तो उसकी भाभी कहती है आइए आइए आपका ही इंतज़ार हो रहा था । तो अहाना कहती है क्यों भाभी मुझसे कोई काम था क्या तो उसकी भाभी कहती है आपसे कोई काम नहीं है आपने ये इसे क्या सिखाया है जो ये सारे काम बिगाड रहा है तो अंश कहता है नहीं मम्मा अहाना को मत डाटो तो उसकी माँ कहती है क्यों तो अंश कहता है अहाना ने मुझे कुछ नहीं छिकाया मैंने ही किया था तो उसकी मम्मी कहती है अच्छा तो तुम झूट बोलने लगे हो और ऐसे वो अंश को डाट रही होती है ।तभी अहाना कहती है भाभी बच्चा है आप क्यों इतना डाट रही है आगे से नहीं करेगा वो ऐसा कुछ तो उसकी भाभी कहती है अहाना तुम्हारे लाड प्यार की वजह से ही ये ऐसे करता है । और वो अहाना की माँ से कहती है माँ आप ही देखो इन दोनों को तो अहाना की माँ कहती है में कुछ नहीं बोलूँगी तुम्हारे लाड प्यार की वजह से अहाना ऐसे करती है । यहाँ अंश और अहाना हसने लगते है तो दोनों की ही मम्मी आकर उनके कान पकड़ती है । अब यहाँ इनका यहाँ मजाक ऐसे ही चल रहा था दूसरी तरफ जो सुहानी है उसकी दादी उसके पास जाती है और कहती है बेटा हम मंदिर चले तो सुहानी कहती है जी दादी में अभी तैयार होकर आती हूँ फिर चलते है , तो उसकी दादी कहती है ठीक है अब जो सुहानी है वो रेडी होने के लिए चली जाती है । थोड़ी देर के बाद सुहानी रेडी होकर आ जाती है जिसके बाद वो अपनी दादी को लेकर मंदिर के लिए निकल जाती है ।