अब नेक्स्ट डे जो है अहाना अपने रूम में आराम से सो रही थी तभी उसकी भाभी उसे जगाने के लिए आती है लेकिन अहाना कहा ही उठने वाली थी वो पाँच मिंट बोल बोल के अब एक घंटा हो चुका था लेकिन अहाना उठ नहीं रही थी । तभी उसकी भाभी कहती है अहाना उठ जाओ कॉलेज का टाइम हो रहा है ९ बज गए है अहाना जैसे ही सुनती है ९ बजे है वो एक दम से उठ के बैठ जाती है और कहती है क्या ९ बज गए भाभी आप मुझे पहले नहीं जगा सकती थी तो उसकी भाभी कहती है बेटा जी मैं आपको पिछले एक घंटे से उठा रही हूँ आपके पाँच मिनट है की ख़त्म ही नहीं हो रहे है तो अहाना कहती है हटो भाभी अब नहाने जाने दो और ऐसे भागकर जो अहाना है वो वाशरूम के अंदर चली जाती है । यहाँ उसकी भाभी अहाना का रूम क्लीन करती है और नीचे आती है ब्रेकफास्ट लगाने के लिए अहाना भागते हुए अपना बैग लेकर नीचे आती है और अपनी माँ और भाभी से कहती है मैं कॉलेज जा रही हूँ तो उसकी भाभी कहती है अहाना ब्रेकफास्ट तो कर के जाओ तो अहाना कहती है नहीं भाभी बोहत लेट हुआ है तो उसकी भाभी कहती है तो उसमें क्या हुआ तुम पहली बार थोड़ी लेट जा रही हो , तो अहाना कहती है भाभी आपको नहीं पता है पहले कॉलेज में शांति थी अब अशांति आ गई है तो उसकी भाभी कहती है क्या मतलब तो अहाना कहती है कुछ नहीं बस एक नई प्रोफेसर आई है बोहत ज़्यादा स्ट्रिक्ट है , अच्छा भाभी आपके सवाल बचा के रखिए आके जवाब दूँगी बाय और अहाना भाग जाती है । तभी अहाना की माँ कहती है पता नहीं क्या होगा इस लड़की का आज कल तो पता नहीं इसका ध्यान कहा रहता है ना पढ़ाई कर रही है और ना ही कुछ बस आती है रूम में जाती है और सो जाती है तभी उसकी भाभी कहती है माँ आप मत टेंशन लीजिए उसका पढ़ाई अच्छे से करती है वो , तो उसकी माँ कहती है तुम उसके इतने लाड करती हो तो वो बोलने नहीं देती आज आने दो इसे घर अच्छे से खबर लूंगी । अब उसकी भाभी भी कुछ नहीं कह सकती थी वो भी बेचारी चूप हो जाती है । यहाँ अहाना जैसे तैसे कॉलेज पोहंच जाती है अपनी गाड़ी पार्क करने के बाद अहाना भागते हुए क्लास रूम के बाहर जाती है वहाँ जाने के बाद अहाना देखती है तो अंदर कोई टीचर नहीं थे अहान एक गहरी सांस लेती है और कहती है अच्छा है आज तो फिर पनिशमेंट मिलती मुझे और ऐसे कहते हुए जो अहाना है वो अंदर आती है अहाना जैसे ही एंटर करती है उसके कान में एक आवाज आती है आप क्लास में लेट आने के साथ साथ बिना पूछे भी आयेंगी । अहाना जैसे ही ये सुनती है वो अपनी जगह पे रुक जाती है और सामने की तरफ़ देखती है तो पीछे के साइड सुहानी खड़ी थी , अहाना धीरे से कहती है ये कहा से आ गई मैंने देखा था तब तो नहीं थी तभी सुहानी कहती है आप से कुछ पूछा जा रहा है अहाना कहती है यस मैम और वो फिर क्लास के बाहर जाकर खड़ी हो जाती है और कहती है मे आई कम इन मैम अहाना की ये हरकत देख सारे बच्चे हसने लगते है तभी सुहानी कहती है साइलेंस और वो अहाना की तरफ जाती है और कहती है एक तो आप लेट आई है और दूसरा आपकी वजह से पूरी क्लास डिस्टर्ब हो रही है तभी अहाना कहती है सॉरी मैम वो मैंने देखा नहीं आप क्लास में ही है इसलिए मैं अंदर आ गई और कल से जल्दी आ जाऊँगी आज के लिए माफ कर दीजिए तो सुहानी कहती है टेक यॉर सिट जिसके बाद अहाना कहती है थैंक यू मैम और अहाना आकर अपनी सीट पे बैठ जाती है जिसके बाद धीरे से प्रिया से कहती है बता नहीं सकती थी मैम क्लास में है सुहानी उनकी तरफ देखती है और कहती है साइलेंस तो अहाना चुप हो जाती है । अब सुहानी अपना जो भी पढ़ा रही थी वो फिर से पढ़ा रही थी थोड़े टाइम के बाद बेल रिंग होती है तो सुहानी अपनी बुक्स लेकर क्लास रूम से बाहर आती है यहाँ अहाना के जो दोस्त है वो अहाना के पास आते है और कहते है क्या अहाना तुम्हे मैम से कुछ ज़्यादा ही लगाव हो गया है तो अहाना कहती है क्या मतलब तो समीर कहता है मतलब ये की पूरी क्लास में mam को तुम ही मिल रही हो तो अहाना कहती है क्या करे अब तभी प्रिया कहती है चलो अभी का लेक्चर फ्री है तो बाहर ग्राउंड में चलते है तभी समीर कहता है रहने दे यार पता चले कोई लेक्चर लेने आ गया तो ग्राउंड से आना पड़ेगा । तभी प्रिया कहती है नहीं ऐसा नहीं है मैं सर से बात कर चुकी हूँ हमारा इसके अगला क्लास तो पीटी का ही है तो ये और बाद का ऐसे दोनों ही लेक्चर फ्री है तो हम ग्राउंड में जा सकते है तो समीर कहता है वाह यार चलो फिर तो अहाना कहती है हा चलो जिसके बाद ये सब लोग क्लास से बाहर आते है और ग्राउंड की तरफ चले जाते है ।
यहाँ अहाना अपने दोस्तों के साथ ग्राउंड में खड़ी थी तभी समीर कहता है चलो अब यहाँ खड़े ही रहना है या कुछ खेलना भी है तो प्रिया कहती है क्या खेलना है तो समीर कहता है क्रिकेट खेलते है तो सब उसकी बात पे एग्री कर देते है । जिसके बाद वो लोग स्टंप बैट और बाकी जो भी सामान था वो लेकर आते है तो अहाना कहती है फर्स्ट बैटिंग मेरी तो समीर कहता है नहीं यार अहाना तुम बैटिंग करोगी फिर तो हमे खेलने का मौका ही नहीं मिलेगा तुम आउट ही नहीं होती हो , तो अहाना कहती है क्या तुम हमेशा रोते रहते हो कभी ये भी कहो की तुम मुझे आउट करके दिखाओगे तो समीर कहता है ऐसी बात है तो ये लो बैट देखना तुम्हें फर्स्ट बॉल में ही आउट करता हूँ । तो अहाना कहती है हा देखते है चलो अब ये लोग अपना गेम शुरू करते है समीर बॉल डालता है और अहाना उसपे एक जोर का शॉट मारती है जिसे जो बॉल है वो दूर चली जाती है फिर कोई वो बॉल वापिस समीर की तरफ़ फेंकता है अब इनका गेम ऐसे ही चल रहा था तभी प्रिया कहती है अहाना यार आउट हो जाओ ना तो अहाना कहती है ओके ये लास्ट शॉट फिर तो प्रिया कहती है ठीक है अब फिर एक बॉल आता है अहाना उसे जोर से हिट करती है लेकिन इस बार अहाना का निशाना चूक जाता है और वो जो बॉल है कहीं दूर ग्राउंड में ना जाकर एक क्लास रूम में जाती है अब जितने भी लोग खेल रहे थे सब अहाना के पास आ जाते है । तभी उस क्लास रूम से एक प्रोफेसर बाहर आती है जो की कोई और नहीं सुहानी होती है सुहानी देखती है की ग्राउंड में अहाना और उसके दोस्त है सुहानी कहती है क्या लड़की है ये ख़ुद के क्लास में भी शांत नहीं बैठ सकती और दूसरी क्लास भी डिस्टर्ब कर रही है । सुहानी को देख के सब लोग कहने लगते है क्या यार अहाना ये क्या किया तुमने शॉट मारना ही था तो कहीं और मारती तुम्हें इन्ही की क्लास मिली थी तो अहाना कहती है क्या तुम सब मैंने क्या जानबुझ के मारा है मुझे क्या पता वहाँ सुहानी मैम है तो समीर कहता है वो सब जाने दो अब बॉल लेकर आओ तो अहाना कहती है मैं नहीं जा रही देखा नहीं तुम लोगो ने वो कितनी स्ट्रिक्ट है और मेरे तो वैसे भी पीछे पड़ी रहती है मैं नहीं जाऊँगी तो समीर कहता है शॉट तुमने मारा था ना तो तुम ही जाओगी तभी अहाना कहती है कैसे दोस्त हो यार तुम लोग तो सब कहते है हम ऐसे ही है तुम हमे कितनी बार फसाती हो तब नहीं याद आता अब जाओ तो अहाना कहती है हा जा रही हूँ मैं क्या डरती थोड़ी हूँ सुहानी मैम से देखना बॉल लेकर ही आऊँगी तो उसके दोस्त कहते है हा देखते है । अब अहाना वहाँ से जिस क्लास में सुहानी थी वहाँ जाती है सुहानी अपना लेक्चर ले रही थी और जो बॉल है वो टेबल पे रखी हुई थी अहाना बाहर से एक स्टूडेंट को इशारा करती है वो बॉल बाहर फेंकने के लिए तो वो अपना सर ना मैं हिलाता है । तभी अहाना उसे मुक्का दिखाती है तो सुहानी उसके तरफ देखती है और कहती है क्या हो रहा है यहाँ तो अहाना कहती है मे आई कम इन मैम तो सुहानी कहती है नो तभी अहाना कहती है व्हाट तो सुहानी कहती है आई सेड नो आपको सुनाई नहीं देता तो अहाना कहती है बट मैम हमारा बॉल तो सुहानी कहती है नहीं मिलेगा आप जाइए यहाँ से तो अहाना कहती है प्लीज मैम दे दीजिए ।तभी जो सुहानी है वो क्लास में जो स्टूडेंट्स थे उनसे कहती है सेम चैप्टर आगे पढ़िये और वो ख़ुद बाहर आ जाती है सुहानी जैसे ही क्लास से बाहर आती है तो अहाना वहाँ से तुरंत ही पीछे हो जाती है तो सुहानी कहती है यहाँ आओ तो अहाना कहती है नहीं मैम सॉरी वो गलती से आ गया पता नहीं मेरे साथ ही ये सब क्यों हो रहा है पूरे कॉलेज में वो बॉल भी आपके ही क्लास में आनी थी मैंने जानबूझ के नहीं किया है सॉरी मैम सॉरी सॉरी पता नहीं क्या हो रहा क्यों हो रहा है मैं कोशिश कर रही हूँ की आपसे मेरे पंगे ना हो लेकिन हर बार जब से आप आई है तब से मेरे पंगे आपके साथ हो रहे है मुझे या तो आपकी डाट पड रही है या तो पनिशमेंट मिल रही है । इतना तो मेरे साथ तब नहीं हुआ जब मेंने कॉलेज जॉइन किया आप दो तीन दिन से आई है लेकिन रोज़ आपसे डाट खा रही हूँ कोई इरादा नहीं है फिर भी मुफ़्त में पीस रही हूँ सॉरी मैम सच मैं पूरे दिल से सॉरी अहाना नॉन-स्टॉप बोले जा रही थी । सुहानी तो बस उसकी तरफ देख रही थी तभी जो अहाना है वो कहती है मैम प्लीज बॉल दे दीजिए देखिए मैं पक्का ध्यान से खेलूँगी आपके आस पास बिल्कुल नहीं आएगी बॉल सॉरी मैम सॉरी तभी सुहानी कहती है शांत , शांत हो जाओ मैंने तुमसे कुछ कहा भी नहीं है रिलैक्स तुम सांस तो लो नॉन- स्टॉप कैसे बोल लेती हो अहाना तो बस सुहानी की तरफ देख रही थी सुहानी की वो सॉफ्ट सी वॉइस उसका वो प्यार से अहाना को रिलैक्स करना उसे बोहत अच्छा लग रहा था तभी सुहानी कहती है जाओ पहले पानी लो और रिलैक्स करो ख़ुद को और हा इतना जो तुम एक सांस में बोल लेती हो ना इसे थोड़ा कंट्रोल करा करो तो अहाना कहती है सॉरी वो आदत है ना तो सुहानी स्माइल करती है और कहती है मेरी क्लास है जाओ तुम और वो वहाँ से अंदर की तरफ जाने लगती है तभी जो अहाना है वो कहती है मैम तो सुहानी पलटकर उसे देखती है तभी अहाना कहती है वो बॉल तो सुहानी कहती है लेकर जाओ तो अहाना स्माइल करती है और सुहानी के पहले क्लास में जाती है और टेबल पे रखी हुई बॉल लेकर बाहर आती है सुहानी फिर अपना टॉपिक पढ़ाने लगती है तभी अहाना दरवाज़े के पास खड़ी रेहकर कहती है मैम तो सुहानी फिर उसकी तरफ़ देखती है तो अहाना कहती है थैंक यू फॉर द बॉल , तो सुहानी उसे कुछ नहीं कहती है जिसके बाद अहाना वहाँ से चली जाती है ।
अब देखते है क्या होता है इनकी कहानी में आगे , आगे आगे क्या क्या होगा ये जानने के लिए जुड़े रहिए हमसे दिल से LGBT