अब यहाँ जो अहाना है उसे उसकी भाभी कहती है अहाना चलो जल्दी से गाड़ी निकालो तो अहाना कहती है क्यों भाभी हमे कही जाना है क्या ?? तो उसकी भाभी कहती है मुझे लगा ही था की तुम भूल गई होगी याद नहीं मैंने कल ही कहा था ना हमे मंदिर जाना है । तभी अंश कहता है मम्मा मैं भी आऊँगा तो अहाना कहती है हा आपको तो लेकर जाना ही है तभी जो , अहाना की भाभी वो कहती है अब चलो भी तो अहाना कहती है हा और अहाना अंश को लेकर बाहर आती है अहाना कार निकालकर वेट कर रही थी जिसके बाद उसकी माँ और भाभी आ जाते है । जिसके बाद ये लोग मंदिर के लिए निकल जाते है मंदिर जाने के बाद जो अहाना है वो अंश के साथ वही सीढ़ियों पे बैठ जाती है और उसकी भाभी और माँ जाते है दर्शन करने के लिए । यहाँ सुहानी अपनी दादी के साथ आ चुकी थी मंदिर लेकिन एक दूसरे से अंजान अहाना सुहानी अपने अपने इसमें बिजी थे तभी जो अंश है वो अहाना से कहता है अहाना मुझे पकड़ो तो अहाना कहती है नहीं अंश हम मंदिर में है और यहाँ हम खेल नहीं सकते है ना लेकिन अंश कहा ही अहाना की सुने वाला था , वो तो आगे की तरफ भाग जाता है अब अहाना क्या ही करती तो वो भी अपनी जगह से उठती है और अंश के पीछे भागती है अंश अहाना की तरफ़ देखने के लिए पीछे मुड़ के देखता है और वापिस भागने लगता है तभी वो किसी से टकराता है और गिर जाता है अहाना अंश के पास तुरंत भागकर आती है लेकिन अहाना अंश के पास आए उसे पहले ही एक लड़की अंश को उठाती है और बोहत प्यार से कहती है आप ठीक है तो अंश कहता है हा में ब्रेव बॉय हूँ मैं बिल्कुल ठीक हूँ । तो सुहानी स्माइल करती है अब यहाँ अहाना उन दोनों की बाते सुन रही थी अहाना ने अभी तक सुहानी को देखा नहीं था सुहानी की जो बैक है वो अहाना की तरफ थी , तभी जो अंश है वो कहता है अहाना देखो में गिल गया तो अहाना उसके पास जाती है और उसे गोदी में उठाकर कहती है क्या गिल गया कहा था ना भागना मत तभी अंश कहता है क्या याल अहाना तुम मुझे मिस के सामने डाट रही हो मेली इंसल्ट हो रही है । उसकी ये बात सुन के सुहानी को हसी आ जाती है तभी अंश कहता है देखो मिस भी हस रही है तो अहाना सामने की तरफ देखती है तब उसे सुहानी दिखती है , अब यहाँ अहाना को याद आता है कि ये तो वही लड़की है जो आज उसे टकराई थी कॉलेज में , सुहानी भी अहाना को देखती है लेकिन वो बिना कुछ कहे ही वहाँ से चली जाती है । तभी अंश अहाना से कहता है क्या अहाना हमने तो मिस को थैंक यू बोला ही नहीं तो अहाना कहती है अच्छा कोई बात नहीं फिर कभी बोल लेंगे अब चलो हम दर्शन करते है वरना तुम्हारी मम्मा मेरी पिटाई करेंगी तो अंश कहता है तलो तलो, जिसके बाद ये दोनों भी मंदिर के अंदर आते है और दर्शन कर रहे होते है अहाना की नज़रें पता नहीं क्यों पर सुहानी को ढूँढ रही थी । अहाना बस सोच रही थी की सुहानी के उसके सामने आने से या आस पास होने से उसके दिल की धड़कने अपने आप बढ़ने लगती है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा था इसका जवाब तो अब अहाना के पास भी नहीं था । यहाँ सुहानी अपना दर्शन करके निकल गई थी अपनी दादी के साथ थोड़ी देर के बाद अहाना भी चली जाती है अपने घर अब इनका दिन ऐसे ही बीत जाता है ।
अब नेक्स्ट डे सब डेली की तरह कॉलेज आते है अहाना भी अपने दोस्तों के साथ अपनी क्लास में मस्ती मज़ाक कर रही थी । तभी जो है बेल बजती है और सुहानी इनकी क्लास में एंटर करती है सुहानी को देखते ही सारे बच्चे अपनी अपनी जगह पे बैठ जाते है अहाना भी देखती है तो उसे सुहानी दिखती है अहाना सोचती है क्या ये प्रोफेसर है ।अब सुहानी को देखकर सारे बच्चे गुड मॉर्निंग कहते है सुहानी भी उन्हें गुड मॉर्निंग कहने के बाद उन्हें बैठने का कह देती है और अपना जो भी टॉपिक था वो पढ़ाने लगती है । सब बच्चे अपनी बुक पे ध्यान दे रहे थे क्युकी इन सब को इतना तो पता चल ही गया था की सुहानी कितनी ज़्यादा स्ट्रिक्ट है अब सुहानी का जो टॉपिक था वो पढ़ाकर हो जाता है , जिसके बाद सुहानी कहती है मैंने कल आप सब को नोट्स बनाने कहे थे तो आपने बनाये है तभी सब लोग हा कहते है सुहानी कहती है सब लोग अपनी अपनी नोटबुक निकाल के रखिये मैं एक एक करके चेक करती हूँ और ऐसे जो सुहानी है वो एक एक बेंच के पास जाकर सबकी नोट बुक चेक कर रही थी ऐसे ही वो अहाना के बेंच के पास आती है । सुहानी अहाना की नोटबुक अपने हाथ में लेती है और चेक कर रही थी जिसमे लिखा हुआ था सॉरी मैम में कल आपकी क्लास में नहीं थी लेकिन में कॉलेज ओवर होने से पहले आपको नोट्स बनाकर दे दूँगी । अब जो सुहानी है वो अहाना की तरफ एक नज़र देखती है अहाना सुहानी की तरफ ही देख रही थी तो सुहानी उसकी नोटबुक बनके करके उसके बेंच पे रखती है और बाकी बच्चों की बुक्स चेक करती है । सबकी बुक्स चेक होने के बाद सुहानी कहती है ठीक है और सुहानी उन सबको कुछ क्वेश्चन देती है जो उन्हें सोल्व करके लाने थे । क्वेश्चन देने के बाद सुहानी वहाँ से चली जाती है यहाँ जो प्रिया है वो अहाना से कहती है तुम क्या लिखने बैठी थी और ऐसा क्या लिखा तुमने जो मैम ने तुम्हारी बुक ही बंद करके रख दी तो अहाना कहती है यार मैं कल इनकी क्लास में नहीं थी तो वही मैं लिख रही थी और वही उन्होंने पढ़ लिया । तो प्रिया कहती है तुम्हारा दिमाग तो सही है ना ये बाकी टीचर की तरह नहीं है तुम इनसे पंगा मत लो , तो अहाना कहती है पता नहीं तुम पहले मुझे कल की नोट्स दो में फटाफट लिख के उन्हें सबमिट करके आती हूँ तो प्रिया उसे अपनी नोटबुक देती है जिसके बाद अहाना अपनी नोट्स बनाती है तब तक उनके दूसरे प्रोफ़ेसर आ गए थे जो उनका टॉपिक इन्हें पढ़ा रहे थे । अब इनका जो थर्ड लेक्चर था वो फ्री था तो अहाना अपनी बुक लेती है और क्लास से बाहर आ जाती है वहाँ से अहाना स्टाफ रूम में आती है तो वहाँ सुहानी बैठी हुई थी । सुहानी को देखकर अहाना कहती है मे आई कम इन मैम तो सुहानी गेट की तरफ देखती है जहाँ अहाना खड़ी थी सुहानी उसे देखकर कहती है आइये , तो अहाना अंदर आती है जिसके बाद सुहानी के सामने बुक करते हुए कहती है मैम नोट्स तो सुहानी उसकी बुक लेती है चेक करती है और कहती है ओके जिसके बाद अहाना स्माइल करती है और अपनी बुक लेकर वहाँ से जाने लगती है । तभी जो सुहानी है वो कहती है रुको तो अहाना पीछे टर्न करती है और कहती है ‘ yes mam ’ तो सुहानी कहती है मैंने क्लास के सामने तुमसे कुछ नहीं कहा बट आज जो कुछ तुमने बुक में लिखा था वो नेक्स्ट टाइम मुझे दिखना नहीं चाहिए । तो अहाना कहती है ओके मैम जिसके बाद सुहानी अहाना को वहाँ से जाने के लिए कह देती है अब यहाँ जो अहाना है वो बाहर आने के बाद कहती है सच केह रहे थे यार सब लोग ये mam तो सच में बोहत स्ट्रिक्ट है । बच के रहना पड़ेगा और ऐसे वो वहा से अपनी क्लास में चली जाती है जिसके बाद प्रिया उसे कहती है कहा गई थी तो अहाना उसे बताती है सारी चीजे जिसके बाद प्रिया हसने लगी थी तो अहाना कहती है तुम्हें हसी आ रही है यहाँ मेरी जान निकल गई थी । तो प्रिया कहती है हम तो पहले ही कह रहे थे तो अहाना कहती है वो है स्ट्रिक्ट लेकिन क्यूट है यार तो प्रिया कहती है क्या कुछ कहा तुमने तो अहाना कहती है नहीं कुछ नहीं । तभी उनकी क्लास में प्रोफेसर आते है तो सब अपना स्टडी पे ध्यान देने लगते है यहाँ अहाना के मन में सुहानी ही चल रही थी अहाना सोच रही रही की सुहानी इतनी स्ट्रिक्ट है उसके बाद भी उसने उसे सबके सामने नहीं डाटा यहाँ अहाना को अब सुहानी से और बाते करनी थी लेकिन अहाना ये करती तो कैसे करती इसी सब सोच में अहाना डूबी हुई थी । अब इनका ब्रेकटाइम होता है तो सब लोग कैंटीन के तरफ जाते है अहाना प्रिया से कहती है यार तुम लोग चलो में हैंडवॉश करके आई तो प्रिया कहती है ठीक है और अहाना वहा से हैंडवॉश करने के लिए आ जाती है । वहा आने के बाद अहाना देखती है की जो सुहानी है वो वॉटर कुलर के पास अपना फेस वॉश कर रही थी । अहाना वही खड़ी बस उसे देख रही थी सुहानी अपना फेस वॉश करके जब सामने की तरफ देखती है जैसे ही सुहानी अहाना की तरफ देखती है अहाना तुरंत ही अपनी नज़रे दूसरी तरफ करती है । जो सुहानी है वो अपने दुप्पटे से अपना फेस क्लीन करती है और वहाँ से चली जाती है ।
अब देखते है क्या होता है इनकी कहानी में आगे , ये देखने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ दिल से LGBT ….